उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित वेबिनार में न्यायपालिका ने भी लिया भाग

दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आयुष विभाग योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, तनाव प्रबंधन, प्रतिरक्षा बढ़ाने, आहार, स्वस्थ जीवन शैली के बारे में आयुष डॉक्टरों के माध्यम से नागरिको को मुफ्त टेलीफोन परामर्श और मार्गदर्शन के साथ-साथ वेबिनार / वीडियो कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला का भी संचालन कर रहा है। कोविड-19 मद्देनजर 27 मार्च से इस योजना को शुरू किया गया था और अब तक विभाग को कुल कॉल 11451 कॉल प्राप्त हुए हैं।


वेबिनार / वीडियोकांफ्रेंसिंग / लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा डॉ चंदर केतु निदेशक (आयुष) और डॉ तिजेंदर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे है, कुछ प्रमुख विद्यालय इस प्रकार है-  माउंट आबू पब्लिक स्कूल, लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भगवान कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन, लाल बहादुर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मानसरोवर एआई कॉलेज, वीणा वादिनी आयुर्वेदिक कॉलेज, डीएवी स्कूल, सर्वोदय विद्यालय मुखर्जी नगर, सर्वोदय विद्यालय भारत नगर, सर्वोदय विद्यालय केशव पुरम, सर्वोदय विद्यालय सिविल लाइन, निगम प्राथमिक विद्यालय बी -1 जेजे कॉलोनी बवाना, निगम प्राथमिक विद्यालय मुंगेशपुर, लॉ के छात्र और डॉ बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय। इस के अतिरिक्त न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी भी परामर्श ले रहे है।


  उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुष विभाग द्वारा कुछ गैर सरकारी संगठनों जैसे की एड्रिट फाउंडेशन, सेवा भारती, फेडरेशन ऑफ नरेला सब सिटी, मुस्कान सेवा समिति सेक्टर -17 रोहिणी, स्वदेशी जागरण मंच, ह्यूमन केयर फाउंडेशन, टाइटन्स ऑफ न्यूमिज़माटिक क्लब, न्यू मैथमेटिक्स कलेक्टर्स क्लब और आध्यात्मिक फाउंडेशन को भी वेबिनार / वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परामर्श प्रदान कर रहा है।


इस के साथ ही विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन जैसे की आरडब्ल्यूए सावन पार्क, आरडब्ल्यूए रोहिणी, आरडब्ल्यूए नांगलोई, आरडब्ल्यूए निमरी कॉलोनी, आरडब्ल्यूए मॉडल बस्ती, आरडब्ल्यूए जनकपुरी, आरडब्ल्यूए अशोक विहार, आरडब्ल्यूए हैदरपुर, आरडब्ल्यूए अयोध्या एपार्टमेंट, आरडब्ल्यूए सेकंड- 16 रोहिणी भी निगम के आयुष विभाग की इस सुविधा का लाभ उठा रहे है।


ऐसा ही एक सत्र आयुष विभाग द्वारा न्यायिक अधिकारियों के लिए भी आयोजित किया गया था जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश और पटियाला हाउस जिला न्यायालय के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सहित 23 अन्य न्यायाधीशों ने भाग लिया था। आयुष  की अतिरिक्त आयुक्त, डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि सभी सम्मानित सदस्यों से मिले सुझावों को अमल में ला कर निगम अपनी प्रस्तुति में और सुधार कर विभिन्न वर्गों की जरूरतों के अनुकार परामर्श प्रदान करेगी ताकि इस पहल के माध्यम से लोग स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।


डॉ चंदर केतु, निदेशक (आयुष), डॉ सुजाता सुपरिंटेंडेंट, डॉ तिजेंदर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ। अपर्णा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ रुचिका चिकित्सा अधिकारीर और आयुष विभाग के डॉक्टरों की टीम एक दूसरों के साथ मिलकर विभिन्न संचार माध्यमों जैसे की टीवी चैनल, रेडियो वार्ता, समाचार पत्र, साइबर दुनिया से लगातार जागरूकता फैला रहे हैं।