आदिवासी क्षेत्र में हजारों परिंदें लगाए

जयपुर। प्रदेश में कोरोना लोक डाउन के दौरान  परिंदा अभियान बेजुबान पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में इस अभियान का बीड़ा नेहरू युवा केंद्र संगठन ने उठाया है। राज्य मेें नेहरू युवा केन्द्र से जुडे स्वयंसेवक एवं युवा मण्डल के कार्यकर्ता सेल्फी विद परिंदा, एक घर एक परिंदा, पक्षी मित्र नाम से अलग अलग अभियान चलाकर राज्य में परिंदा अभियान को गति दे दी है। नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन के अनुसार  कोरोना लोक डाउन में लोगो को घरो में बंद होने से पक्षियो केे साथ साथ बंदरो एवं आवारा पशुओं  आदि के लिऐ दाना पानी की समस्या शुरू हुई। गर्मी में और ज्यादा समस्या बन  गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुऐ राज्य के विभिन्न जिलो में युवाओं ने करीब ग्यारह हजार परिण्डे लगाये है। वहीं कहीं कहीं  बंदरों एवं गायों की सेवा के लिऐ भी युवा आगे आऐ हैं। आदिवासी क्षेत्र में परिंदों के प्रति युवाओं का प्रेम खासतौर से दिखाई पड़ रहा है।
डॉ जैन ने बतयाया कि नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद से जुडी कैरियर युवा महिला मण्डल ने सेल्फीविद परिण्डा अभियान जिला युवा समन्वयक पवन घोशालिया के मार्ग निर्देषन में शुरू  किया। इस अभियान का नेतृत्व भावना पालीवाल ने किया। इनकी टीम में सगीता शर्मा , षाहिन बानों, संपत लौहार, लीला साल्वी से जुडे थे। इस अभियान में सात सौ परिंडेय परिंदो के दाना पानी के लिऐ युवाओं ने लगाये। मिट्टी के सकोरा, बरनी, प्लास्टिक के डिब्बे एवं मिट्टी के अन्य बर्तनों का उपयोग परिडो के लिऐ किया गया। जिले में यह अभियान पचास गांवो में आयोजित किया गया।
आदिवासी इलाके डुंगरपुर में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक प्रदीप कुमार के निर्देषन में भगतसिंह युवा मण्डल ने एक घर एक परिण्डा अभियान की षुरूआत की। मण्डल के सुनील पटेल, षुभम सुथार, रोमिल पाटेदार, रमेष पटेल के नेतृत्व में दस गांवो में तीन सौ परिण्डे लगाये गये। बांसवाडा जिले में जिला युवा समन्वयक मन भारतीय के निर्देषन में विवेक मेहता, यष व्यास, जितेन्द्र यादव ने गढी, पालोदा, गतोडा, बडकिया सहित सात गांवो में अभियान आयोजित किया। चितौडगड में जिला युवा समन्वयक संतोश चैहान के मार्ग निर्देषनमें नेहरू युवा मण्डल बिलिया की भरत श्रीमाली, स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल राषमी के षुभम सुखववाल एवं उनकी युवा टीम ने एक दर्जन गांवो में अभियान परिदों  के लिऐं परिण्डें चलाया । उदयपुर जिले में भी युवा मण्डलों ने पांच सौ से अधिक परिण्डे गांवो में बांधे। भीलवाडा के कोटडी ब्लाक के पारोली, जबरकिया, ईरोंस गांवो में दिनेष धाकड, अषोक जाट, सांवर जाट के नेतृत्व में युवा मण्डल के कार्य कर्ताओ मे छ गांवो में परिंडो का अभियान आयोजित किया। रेगिस्तानी इलाके बाडमेर, जैसलमेर,सीकर, जालोर, में भी युवा अपना पक्षी प्रेम दिखा रहे है। सीकर और - झुनझुने  जिलों के युवा मण्डलो ने जिला युवा समन्वयक तरूण जोशी  के निर्देशन में पांच हजार से अधिक परिण्डे लगाये है। सीकर के अनोसू, सुकियावास, मोहनपुरा, पाटन, जीलों, हर्श गांव के युवा मण्डलों ने परिण्डें की मुहिम पचास गांवो में अयोजित की। मुकेष, चन्द्रभान सिंह, महंेन्द्र कुमार, सावरमल, देवकिषन षर्मा, विक्की जांगिड और युवाओ के दल ने इस अभियान को सफल बनाया । 
बाडमेर में जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोलिया के अनुसार लोक डाउन के कारण कबूतर चैक  आदि सुने पडे हैं।गांवो मे भी पक्षियों की स्थितियां ठीक नहीं थी। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं युवाओं ने मिलकर पक्षी मित्र बनाकरपरिंडा अभियान चलाया धोरीमना, बायतु, बाडमेर ग्रामीण, चैहटन, धनाऊ, गडरा रोड, सेड़वा में पक्षी मित्र धर्मेन्द्र, रेखाराम, अषोक षर्मा, प्रभुराम, रायचंद, भीमसिंह, बाबुलाल ने अपने साथियों का सहयोग लेकर पांच सौ से अधिक परिण्डे विभिन्न गांवो मे लगाये। अलवर के बानसूर ब्लाक के राष्ट्रीय  युवा स्वयं सेवक सुंदर लाल, तिजरा के स्वयं सेवक अरविंद कुमार, रामगढ ब्लाक के स्वयं सेवक राजेष इस मुहिम को जिला युवा समन्वयक पंकज यादव के दिषा निर्देष में आगे ले जाते दिख रहे है। भरतपुर में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल की निषा यादव, अर्चना यादव, कामा ब्लाक के बीस गांवो में पक्षी मित्र अभियान जिला युवा समन्वयक सुनिल राणा एवं जगदीष डागोर के दिषा निर्देष में चला रहे हैं। भरतपुर जिले में युवाओं ने पांच सौ से अधिक परिण्डे लगा दिये है। राज्य के चैबीस जिलों में परिंदों के लिए परिण्डा अभियान युवाअभियान बन गया है।
जयपुर में बिलान्दरपुर के स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल अध्यक्ष संदीप मीणा के नेतृत्व में युवाओ ने बंदरों को केले और बैगन बांटे ताकि लोक डाउन में बंदरो को मदद मिल सके। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के षासी निकाय के राश्ट्रीय सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सैन के नेतृत्व मे चैमू तहसील का वीर हनुमान धाम नांगल भरडा- सामोद में समुत्कर्श युवा मण्डल हाथरोडा के युवाओं ने बदरों को बाटी, फल बांटें। श्री गंगानगर में खाटा पंचायत के गांव 33 पी एस में युवा मण्डल के प्रदीप भादु के नेतृत्व में हरा चारा गोशाला  पहुंचाया है। इन कार्यो को युवा मण्डल अभी भी जारी रखे हुए है ताकि बेसहारा गायों को चारा मिल सके। मण्डल के सदस्य निषांत कुमार, रोहित कुमार, सुरेन्द्र मेहरडा, सलीम खान मिलकर प्रदीप भादू की अगुवाई एवं श्री गंगानगर जिले के नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक भुपेन्द्रसिंह शे खावत के मार्ग निर्देषन में काम कर रहै है। युवा मण्डल चककेरा, जगदम्बा युवा मण्डल भी गायोें की सेवा के लिए आगे आया है। टौंक जिले में भी युवा जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देषन में राश्ट्रीय
युवा स्वयं सेवक नरेन्द्र एवं उनकी युवा टीम परिण्डा अभियान विभिन्न गांवो में चला रहे है।इन्होनें पांच सौ एकावन परिण्डे अभी तक विभिन्न गांवो में लगा दिये है।