दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी गुरुद्वारा में कार्य कर रहे सभी मुलाज़िमों का जीवन बीमा करवायेगीःसिरसा


नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में इस कोरोना संकट के समय काम कर रहे सभी 2500 मुलाज़िमों का जीवन बीमा करवाने का फैसला किया है।
यहां जारी किए एक बयान में यह जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 2500 मुलाज़िम जिनमें सेवादार, रागी, सुरक्षा कर्मी इस वक्त अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में अपनी सेवएं निभा रहे हैं। इन सभी का 2 लाख रूपये का जीवन बीमा करवाया जायेगा व इस बीमे के तहत कोरोना या अन्य भयानक बिमारी या फिर दुर्घटना से होने वाली मौत के समय में भी बीमा राशि परिवार को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन मुलाज़िमों ने पिछले तकरीबन दो महीनों के दौरान कोरोना संकट के समय मानवता के लिए अतुल्नीय सेवा की है।
सरदार सिरसा ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी समझती है कि इन मुलाज़िमों को जीवन बीमा का कवर देना उसकी जिम्मेवारी है व इनके द्वारा कोरोना संकट के समय दी जा रही सेवाओं के लिए इनका धन्यवाद करने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है।
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि यह मुलाज़िम दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की रीढ़ की हड्डी हैं व यह बहुत जरूरी हो जाता है कि इनका जीवन बीमा करवाया जाये तांकि ईश्वर ना करे किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर इनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे पास शब्द नहीं हैं कि हम रोज़ाना लाखों लोगों के लिए लंगर बनाने व उन तक पहुँचाने के सेवा करने वाले मुलाज़िमों का धन्यवाद कर सकें।
उन्होंने कहा कि चाहे अलग-अलग सरकारों ने फ्रंट वारियर्स की मदद उनका जीवन बीमा करवा कर दी है पर ऐसे व्यक्ति जो फ्रंट वारियर्स ही हैं जो लोगों को लंगर मुहैया करवाने के साथ-साथ दिल्ली कमेटी की अलग-अलग सराय में ठहरे मैडिकल स्टाॅफ को भी जरूरी सेवाएं दे रहे हैं, के लिए कोई परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने फैसला किया कि वह अपने इन सभी फ्रंट वारियर्स के लिए जीवन बीमा करवायेगी।