कोरोना पीड़ितों के लिए सवा लाख की राशि दी



जयपुर। कोरोना पीड़ितों को सहायता का कार्य अनवरत जारी है। इसी क्रम में चूरू जिले के सादुलपुर के युवा भामाशाह रफीक कुरैशी के छोटे भाई बिलाल कुरैशी ने अपनी  कमाई  से एक लाख ग्यारह हजार रुपये चूरु विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को प्रदान  किये।  राठौड ने अपने आवास से  युवा  भामाशाह बिलाल कुरैशी के सहयोग से चूरु तहसील की
रजिस्टर्ड गोशालाओं में गाय व बूढे बेलों के लिए 30 किवंटल  तरबूजों एंव हरी सब्जियों से भरी गाड़ियों को रवाना किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र राठौड़ ने उनको धन्यवाद दिया और आगे भी उनको सर्व  समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया और  कहा की हम लोकडाउन तक प्रतिदिन 25 से 30 क्विंटल तरबूज ककड़ी,खीरा इत्यादि चूरू विधानसभा की तमाम रजिस्टर्ड गोऊशालाओं में गायों के लिए भेजने का काम करेंगे।इस अवसर पर राठोड ने  दुसरे राज्य से काम करने के लिए आए हुए मजदूरों  से मिलकर उनकी समस्या सुनी जो लोकडाउन की वजह से यहां फंसे हुए हैं उन सभी को बिलाल कुरैशी ने अपनी और से उनको घर जाने के लिए नगद सहायता दी।बिलाल कुरैशी की ओर से रोजाना गरीब जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री
पहुंचाई जा रही है।  राजगढ़ मे जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लेकर आज तक 500 से अधिक गरीब परिवारो को राशन सामग्री पहुंचाई गई है।  जिला प्रमुख हरलाल सहारण  भाजपा नेता वासुदेव चावला रफीक कुरैशी मोहम्मद तालीम,मोहम्मद रशीद इस्लाम  कुरैशी, अब्दुल वाहिद सैयद आदि लोगों ने खुशी जाहिर की।