कोरोना योद्धाओं ने किया प्रदेश को सेनेटाईज करने का आगाज़



 जयपुर। कोरोना के विरूद्ध जंग में  नेहरू युवा केन्द्र से जुडे राष्ट्रीय  युवा स्वयं सेवक एवं युवा मण्डल के पदाधिकारियों, सदस्यो  की टीम गांव गांव को सेनेटाईज करने को आगे आ रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्‍न गांव में सेनेटाईज का काम चल रहा है। साथ ही  गांव के लोगो से घरो में ही रहने की अपील की जा रही है।  जिला प्रशासन  एवं ग्राम पंचायत के साथ मिलकर ग्रामीण बस्तियों के साथ साथ सार्वजनिक जगहों को सेनेटाईज करने का जिम्मा युवा टोलियो ने लिया है।
जयपुर जिले के राश्ट्रीय युवा स्वयं सेवक हरिमोहन राजोरिया एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कुलदीप वर्मा के जालसु ब्लाक की टीम ने पांच गांवो को सेनेटाईज करने के साथ साथ स्कूल, अस्पताल, प्रार्थना स्थल,पुलिस थानो को भी सेनेटाईज किया है। युवाओं ने सरकारी कार्यलयों को भी सेनेटाईज किया है। कुलदीप के अनुसार जहां पाँच- सात दिन के अंतराल में जिला प्रशासन न के सहयोग से सोडियम हाइपोक्लोराईट केमिकल का उपयोग पानी के साथ मिलकर सेनटाईज कर रहे है। नेहरू युवा केन्द्र जयपुर के जिला युवा समन्वयक महेष शर्मा  के निर्देशन  एवं जिला प्रशासन   के सहयोग से विभिन्न युवा टोलियो पचास से अधिक गांवो को सेनेटाईज कर चुके है।
चितौडगढ के कपासन ब्लाक के लांगच गांव में स्वामी विवेकानंद  युवा मण्डल के अध्यक्ष कैलाष सुखवाल ,लोकेष सुखवाल, पंकज खाब्या एवं उप सरपंच धनष्याम  सिंह राजावत ने मिलकर कोरोना वायरस के बचाव के लिऐ ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव सभी मोहल्लो में किया है। गांव गांव को सेनिटाईज करने के लिऐ  चितौडगढ की जिला युवा संमन्वयक संतोश चैहान युवाओं को प्रेरित कर रही है। रतन अहीर द्वारा राषम ब्लाक के मरमी गांव  में, मनीश टेलर ओर अर्शित टेलर द्वारा प्रतापगढ के छोटी सादडी के पच्चास घरो को सेनेटाईज किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र भरतपुर के जिला युवा समन्वयक सुनिल राणा एवं एसीटी जगदीष डागोर के दिषा निर्देषन एवं जिला प्रषासन के सहयोग से पच्चास गावो में सेनेटाईज करने का कार्य किया गया। नेहरू युवा मण्डल धन सोटी एवं नेहरू युवा मण्डल पला ब्लाक कुम्हेर द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से धनसोटी ,रथोडी, पला, सितारा, सहती, मुकुन्दपुर में संपूर्ण सेनेटाईज किया
गया । इन दो युवा मण्डलो से दस हजार लोग लाभान्वित हुऐ।सवाई माधोपुर के गंगापुर  में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नागेष षर्मा एवं विवेकानंद युवा मंण्डल ने उपखण्ड अधिकारी के समन्वय से एक हजार से अधिक घरों एवं सार्वजनिक स्थलो को सेनिटाईज किया । सवाई माधोपुर में पन्द्रह से अधिक गांवो में युवा संक्रिय हो गये है। नेहरू युवा केन्द्र सवाई माधोपुर के जिला युवा समन्वयक हर्शित खण्डेलवाल के अनुसार जिले में युवा मण्डल ग्रंाम पंचायत के साथ मिलकर गांवो को सेनिटाईज करने के लिए तैयार हो रहे है।
नेहरू युवा केन्द्र कोटा के जिला युवा समन्वयक महेन्द्र सिंह के दिषा निर्देष में सतरह गांवो को युवामंण्डल की टोलियो द्वारा सेनिटाईज किया जा रहा है। खेडी गांव  के स्वयं सेवक रामदयाल एवं उनकी टीम  प्रतिदिन सेनेटाईज कार्य में अपना योगदान दे रहे है और लोगों को जागरूक कर रहे है।रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर मे भी युवा अपने अपने साधनो का उपयोग करते हुऐ
ग्राम पंचायत के सहयोग से आठ गांवो के घरो एवं सार्वजनिक जगहों को सेनिटाईज कर दिया है जिला युवा संमन्वयक फतेहलाल भील के अनुसार यह मुहिम तेज कर दी गई ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा अपना योगदान  इन कार्यो में दे सके । ग्रांम प्ंचायत पारेवर के साथ मिलकर भगतसिंह युवा मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, एनवाईवी जोरावर सिंह, गोविंद राम, मुकेष कुमार ने गांव के सभी सार्वजनिक स्थलो ग्राम पंचायत राजीव गांधी अटल सेवा केन्द्र,आंगनवाडी, राषन की दुकान, चैराह को सेनिटाईज किया। गांव में मास्क भी बांटे।
राज्य में भीलवाडा, नागौर, श्री गंगानगर, बारां, हनुमानगढ, जालोर, अजमेर में भी युवा स्वयं सेवक एवं युवा मण्डल के युवाओं की टोलियो गांव एवं सार्वजनिक भवनो , स्थानो  को सेनिटाइज करने के लिए आगे आई है।