नेहरु युवा केंद्र ग्रामीणों को सृजनशील कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा जागरूक

जयपुर। कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन से जहां सब कुछ बंद पड़ा है और लोग घरों में कैद है। वहीं दूसरी ओर इन परिस्थितियों में भी आगे आकर सेवाभाव के साथ दूसरों तक मदद पहुंचाने वाले योद्धाओं की भी कोई कमी नहीं है। बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से इस काम के लिए आगे आ रहे है। देश भर में कोरोना वायरस को हराने में केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग और संगठन जी-जान से जुटे हैं। राज्य के ग्रामीण  क्षेत्रों में  नेहरू युवा केंद्र संगठन जैसे संगठनों से जुड़कर हजारों  वालियटर्स इसके लिए आगे आए है। नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान कोरोना महामारी को पराजित करने के लिए अपने युवा मंडलों के माध्यम से जी जान से जुटा है। जिला युवा समन्वयकों को विशेष रूप से कोरोना से लड़ने का प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीण स्तर पर युवा मंडलों के माध्यम से सृजनशील गतिविधियों का सञ्चालन कर लोगों को जागरूक और सचेत किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र संगठन अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के माध्यम से अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और घर पर रहने की सलाह दिये जाने के साथ ही राशन सामग्री वितरण, बचाव और रोकथाम के अन्य उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एक तरफ युवाओं से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं।
नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने बताया की संगठन के पास युवाओं का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। इसके जरिए सामाजिक दूरी का पालन करना, घर के बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखना, बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, साथ ही उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी नियमों का पालन करने का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। डॉ जैन ने बताया की जयपुर सहित चूरू सीकर झुंझुनू बीकानेर अजमेर नागौर बाड़मेर उदयपुर कोटा आदि विभिन्न जिलों में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। 
नेहरू युवा केंद्र के सानिध्य में चूरू जिला कोरोना वायरस मुक्त होने पर राजकीय भरतिया हॉस्पिटल चूरू में डॉक्टर्स टीम को बधाई देने हेतु एवं कोरोना मुक्त चूरू होने पर संदेश देने हेतु एक रंगोली तैयार की गई है जिसके माध्यम से युवाओं ने यह संदेश दिया है कि चूरू कोरोना मुक्त हुआ है। और डॉक्टर टीम को बहुत-बहुत बधाई जिनके माध्यम से यह संभव हो पाया। नेहरू युवा केंद्र चूरू के वॉलिंटियर नीरज जांगिड़ सौरव प्रजापत लोकेश सैनी ने रंगोली  तैयार की है। नवगठित युवा मंडल, भालेरी  के युवाओं ने सड़क पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पेंटिंग बनाई तथा रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की सफाई  तथा मास्क के प्रयोग का संदेश दिया जयपुर जिले के ग्राम अणतपुरा में विधायक सतीश पूनिया और रामलाल ने रावला चैक पर नेहरू युवा मंडल द्वारा बनाई पेंटिंग का निरिक्षण किया और स्वयं सेवकों की हौसला अफजाई की। उदयपुर जिले के सेमरी ब्लाक के गांव टोकर में केंद्र से जुड़े तीन भाई बहिनों ने प्रमुख स्थानों पर बी अवेयर बी सेफ के चित्र बनाकर कोरोना से जंग के सन्देश दिए। मास्क का वितरण भी किया गया। जयपुर के सांभर क्षेत्र में भी पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया गया।