पेण्टिंग और रंगोली से समाज को जगाते कोरोना यूथ वारियर्स



जयपुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन से जुडे स्वयंसेवक कोरोना वारियर्स के रूप में राज्य के प्रत्येक जिले में स्वयंसेवी भावना से जनजागरूक अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। राज्य के विभिन्न जिलो में घर घर मास्क बनाने, आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने , बुजुर्गो की सेवा करने, कोविड.19 के संबध मेे जनजागरूक का काम करने के साथ साथ सृजनात्मक
गतिविधियो के माध्यम से सोषल डिस्टेसिंग, फेस मास्क ,सेनेटाइज़शन का संदेश  भी दे रहे है। सरकार के स्वास्थ्यं एवं पुलिस कर्मी कोरोना वारियर्स का रंगोली एवं पेण्टिंग द्वारा  उनका सम्मान कर हौसला अफजाई भी कर रहे है ।
जयपुर  के एक गांव  अंनतपुरा में नेहरू युवा मंण्डल ने रावल चैक पर पेंण्टिंग बनाकर लोकडाउन की पालना करने का सन्देश दिया  और कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया राश्टीय युवा स्वयं सेवक रामबाबु षर्मा ने सार्वजनिक जगहों पर पेन्टिंग  बनाने का सिलसिला शुरू किया है।जयपुर के संभर ब्लाक में भैसावा गांव में स्वामी विवेकानंद युवा मंण्डल भैसावा  गांव में सडक पर पेण्टिंग बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का संदेश दिया है। पेण्टिंग सोहन पिंगोलिया ने निशुल्क बनाई है। सोहन    पेण्टिंग  के माध्यम से  जनता को जागरूक कर रहे है। सोहन का कहना  है कि उनकी कला देष के काम आनी चाहिए । वह कडी धूप मे चार चार घंण्टे मेंहनत कर पेण्ंटग तैयार करता है। सोनू ने ग्राम पंचायत कुडियो का बास के गुहामानसिंह गांव
में भी पेण्टिंग बनाई । उसका यह अभियान जारी है।
राज्य के चूरू जिले में नवयुवक मण्डल भालेरी ने बस स्टेण्ड पर पेण्टिग बनाई और मास्क को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेष दिया। पेन्टिंग बनाने वालो में बबीता चौधरी,सुमन पारीक, सीता शर्मा, सरस्वती सिंहा, स्वाति  खेमका , दिव्या चैधरी , विकास कथक में प्रमुख रूप से है। चूरू जिले में चिकित्सको का हौसला अफजाई  के लिए रंगोली तैयार कर चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया। नीरज जांगीड, सौरव प्रजापत, लौकेश सैनी ने रंगोली बनाई।
उदयपुर जिले के सोनारी ब्लांक के टोकर गांव मे नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक हेमलता शर्मा , बरखा शर्मा और विशाल शर्मा तीनो मिलकर  बी अवेयर बी  सेफ’ का करोना बचाव का संदेष चित्र बनाकर कर रहे है। इन युवाओं ने दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानो पर संदेष उदयपुर के सेनारी ब्लाक में ,रथोडा, टोंकर, सेनारी गांव, ऋशभदेव ब्लाक में रजोल ,श्री कल्याणपुर और डंगरपुर जिले के रामगढ, इदोडा, धताजा गांव में पेन्टिंग के द्वारा दिया है। इनका  अभियान अभी भी जारी है। कोटा के नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्रीय युवा संवसेवक कल्पना भीं पेंटिंग बनाकर लोगो को जागरूक कर रही है। इस तरह राज्य में युवा सृजन गतिविधियो के माध्यम से कोरोना से सुरक्षित रहने का संदेष दे रहे है।
जिला युवा समन्वयक महेश शर्मा जयपुर, महेन्द्र सिंह सिसोदिया कोटा एवम् उदयपुर, मंगल जाखड‐ चूरू, मधुकर कुमार बांरा, विशेष तौर से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, युवा मण्डल से जुडे‐ कलाकारों को कोरोना के विरूद्ध सृजन अभियान से जुडने के लिए प्रेरित कर रहे है।