प्रवासी श्रमिकों को विशेष रेलगाड़ी में मुफ्त पैकेट भोजन

नई दिल्ली।  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विशेष रेलगाड़ियों से अपने मूल राज्यों के लिए यात्रा कर रहे प्रवासी श्रमिकों छात्रों, पर्यटकों श्रद्धालुओं आदि के लिए उनके सफर के दौरान भोजन की समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्हें रेलगाड़ियों में उनके डिब्बों में ताजा पौष्टिक तथा गर्म आहार के पैक्ट मुफ्त वितरित करेगी।


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न गुरुद्वारों से लंगर पका कर धर्म, जाति, सम्प्रदाय में भेदभाव के बिना  सभी यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान जरूरत के अनुरूप वितरित किया जायेगा तथा यदि कोई यात्री अतिरिक्त पैकेट की मांग करेगा उसे अतिरिक्त पैकेट भी मुफ्त उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस आहार की वितरण व्यवस्था नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन आनंद विहार तथा उरन सभी रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी जहां से प्रवासी श्रमिकों की रेल गाड़ियां उनके गन्तव्य स्थानों को छूटेगी। उन्होंने कहा कि यह खाना अन्य राज्यों से चलने वाली रेलगाड़ियों जों कि दिल्ली से होकर गुजरेंगी के यात्रियों को भी उपलब्ध करवाया जायेगा।
 दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार सभी रेलवे स्टेशनों के ग्राउंड स्टाॅफ से तालमेल स्थापित करके संबधित स्टेशन पर नजदीकी गुरुद्वारे के लंगर से  ताजा ,पौष्टिक तथा गर्म खाने के पैकेट प्रदान करेंगे तांकि रेल यात्रियों की खाने की जरूरतों को उचित समय पर पूरा किया जा सके।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन में चलाये जा रहे गुरुद्वारों में समाज सेवा के लिए समर्पित सेवादारों द्वारा पिछले कई वर्षों से खाना बनाया जा रहा है तथा अनेक सेवादारों को खाना बनाने में महारत हासिल हो चुकी है जो कि लाॅकडाउन के दौरान 15-16 घण्टे लगातार खाना बना रहे है तांकि राजधानी दिल्ली में सभी जरूरतमंदों को उनके घर-घर तक खाना मिल सके तथा दिल्ली में भूखमरी को पूरी तरह खत्म किया जा सके। गुरुद्वारे लंगर में पके खाने को मिनि ट्रक द्वारा पहुंचाया जायेगा।
कोविड-19 की आपदा में घोषित राष्ट्रीय लाॅक्डाउन के उपरांत दिल्ली में फंसे श्रमिकों, प्र्यटकों छात्रों आदि को भोजन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विभिन्न गुरुद्वारों के माध्यम से रोजाना लगभग एक लाख लोगों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन प्रदान कर रही है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा महामारी के दौरान राजधानी में सेवा, समर्पण और बलिदान की भावना से काम करने के लिए 27 अप्रैल 2020 को दिल्ली पुलिस ने पुलिस उपायुक्त ईश  सिंघल के नेतृत्व में भारी पुलिस दस्ते में मोटर साईकलों पर साईरन बजाकर गुरुद्वारा बंगला साहिब की परिक्रमा करके दिल्ली के गुरुद्वारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली पुलिस के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए 27 अप्रैल के अपने टवीट में लिखा कि ‘‘दिल्ली पुलिस का सराहनीय प्रयास’’ गुरुद्वारे लोगों की सेवा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनकी संवेदना की सराहना करता हूं।’’
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कोविड-19 में फ्रंट लाईन पर कार्य करने बाले  मैडिकल, पैरामैडिकल स्टाॅफ को आवास एवं खाने की मुफ्त व्यवस्था की है। कमेटी ने इस समय एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग के मैडिकल कर्मियों के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब, गुरुद्वारा मोती बाग धौला कुआं आदि में 200 डाॅक्टरों को वातानुकुलित  मुफ्त आवासीय व्यवस्था एवम पौष्टिक आहार की व्यव्स्था की है।
सरदार सिरसा ने बताया कि महामारी से लड़ने वाले यौद्धाओं को दिल्ली कमेटी सुरक्षित, उचित तथा सुुविधाजनक आवासीय तथा खाने की व्यव्सथा तब तक करेगी जब तक महामारी से यह जंग पूरी तरह नहीं जीत ली जाती।