श्याम शर्मा  विप्र चैम्बर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शर्मा महामंत्री बने

जयपुर। प्रमुख उद्योगपति श्याम शर्मा विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (वीसीसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अमित शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री होंगे। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने इन दोनों नियुक्तियों की अधिकारिक घोषणा की। वीसीसीआई विप्र फाउंडेशन का ही स्वतंत्र अनुशांगिक संगठन है जिससे देश-विदेश में बसे प्रमुख विप्रउद्योगपति व व्यवसायी जुड़े हुए है।
वीसीसीआई के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा छत्तीसगढ़ के रायपुर में व्यवसायरत हैं और यहां इनकी सन एंड सन ज्वैलर्स, सन एंड सन इनफ्रामेट्रिक महामाया गृह निर्माण, शर्मा टोबको, एल.के. कॉरपोरेट पार्क,अप्पा जी कैटल फीड, सन एंड सन कोल्ड तथा श्री शर्मा आयुर्वेदिक फार्मेसी सहित कई व्यवसाय ट्रेड व फाइनेंस सेक्टर में हैं। श्याम शर्मा मूलत:राजस्थानी हैं और सीकर जिले के नीमकाथाना के पास पाटन के निवासी हैं।इसी तरह महामंत्री नियुक्त किए गए अमित शर्मा (कोलकाता), प्रख्यात आईटी
ग्रुप डायनाविजन के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर है। वर्तमान में वीनएनआई कोलकाता रिजन के सीनियर डायरेक्टर कंसल्टेंट है। इसके अलावा शर्मा कोलकाता चैम्बर ऑफ कॉमर्स की आईटी एवं स्किल डवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन, आईड्रीम फाउंडेशन के चेयरमैन, मर्चेंट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की आईटी कौंसिल के को-चेयरमैन है। अमित शर्मा भी  मूलत:
राजस्थानी है और झुंझुनूं जिले के गुढागौडज़ी निवासी है।