स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की वीडीयो कानफरेंसिंग से हुई मीटिंग में लिए गये अहम फैसले


नई दिल्ली।
 स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की मीटिंग अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर द्वारा वीडीयो कानफरेंसिंग करके ली गई जिसमें कई अहम फैसले लिए गये।
मीटिंग की जानकारी देते हुए मीडीया सलाहकार सुदीप सिंह ने बताया कि स्त्री अकाली दल जब से लाकडाउन शुरु हुआ पहले दिन से ही लंगर की सेवा करता आ रहा है जिसमें दल की महिलाएं घरों से लंगर बनाकर देती हैं जिसे दिल्ली के रेट लाईट एरिया जी बी रोड, अन्ध विद्यालय जनकपुरी और अन्य कई ऐसे स्थानों पर पहुंचाया जाता है जहां पर सरकार यां कोई अन्य संघटन सेवा के लिए नहीं पहुंचा वहां पर लंगर सेवा की जा रही है। सूखा राशन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बीबी रणजीत कौर ने अपनी समुची टीम का आभार प्रकट किया जो उनके साथ मिलकर इस सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने सभी से 3 मई के बाद लंगर सेवा जारी रखे जाए इस पर सुझाव मांगा तो सभी ने कहा जब तक लाकडाउन चलेगा सेवा जारी रहेगी।
सुदीप सिंह ने बताया कि मीटिंग के दौरान बीबी रणजीत कौर ने आज माता खीवी जी अवार्ड की घोषणा करते हुए कहा कि जिन महिलाओं ने सेवा में योगदान दिया है उन सभी को लाकडाउन खुलने पर माता खीवी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा जो कि दल की राष्ट्रीय अध्यक्षा बीबी जागीर कौर और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के द्वारा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश पुरब जो कि 2021 में आ रहा है उसे कैसे मनाया जाये, क्या क्या कार्यक्रम आयोजित किए जायें उस पर भी विचार किया गया। रणजीत कौर द्वारा रोजाना 2-2 महिलाओं को लेजाकर गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में सेवा करने की बात भी कही गई।
मीटिंग में बीबी रणजीत कौर के इलावा कंवलजीत कौर सिधु, दलबीर कौर, गिन्नी वालिया, सुरबीर कौर, दविन्दर कौर, परमजीत कौर, लवली कौर, हरजीत कौर, गुरचरन कौर, गंगा कौर, अमरिन्दर कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, दविन्दरपाल कौर, दविन्दरजीत कौर, सुरिन्दर कौर, डा मनिन्दर कौर, राजिन्दर कौर, जसबीर कौर, कुलजीत कौर, वर्शा जैन आदि ने भाग लिया।